Etah News: मुख्यालय शहर के व्यस्ततम मार्गों पर "अतिक्रमण मुक्त अभियान" चलाया गया
Etah News: शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए एटा प्रशासन ने सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कचहरी रोड से अतिक्रमण हटाया गया।;
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र मुख्यालय पर बीते काफी दिनो से अतिक्रमण जाम की मुख्य समस्या बना हुआ है और प्रशासन अतिक्रमण हटाने के काफी प्रयास के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर अब प्रशासन ने कडा रुख अपना लिया है।
शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए एटा प्रशासन ने सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कचहरी रोड से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान की शुरुआत अंबेडकर पार्क से हुई और ऋषि मार्केट तक सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को खाली कराया गया।
अभियान के दौरान जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे तिरपाल और बांस लगाकर अतिक्रमण किया था, उन्हें तुरंत हटने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करना प्राथमिकता है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह ने कहा, “सड़कों को अतिक्रमण की गिरफ्त में नहीं आने दिया जाएगा। यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा, और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सड़कों पर अवैध कब्जा करने से बचें।इस अभियान में एसडीएम वेदप्रिय आर्य, क्षेत्राधिकारी सदर श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, पीटीओ श्री अभिनव चौधरी, प्रभारी थाना कोतवाली नगर श्री राजेश चौहान और प्रभारी यातायात श्री अनिल वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था।यह कदम प्रशासन द्वारा यातायात सुधार और सार्वजनिक जगहों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह नियमित रूप से जारी रहेगा।