Etah News: कब्जे को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे , आधा दर्जन घायल

Etah News : प्रदेश के एटा जनपद के थाना अवागढ़ व अलीगंज क्षेत्र में कब्जे को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मारपीट में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-06-10 22:43 IST

Etah News : प्रदेश के एटा जनपद के थाना अवागढ़ व अलीगंज क्षेत्र में कब्जे को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मारपीट में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाना अवागढ़ क्षेत्र के गाँव नगला मोती  में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई से मामला लाठी-डंडे तक पहुंच गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। घटना में घायल चंद्रपाल ने बताया कि गांव में उसका एक प्लॉट है, जिसके पास गांव के ही जयवीर सिंह का खेत है। रविवार की देर शाम में प्लॉट पर बैठा हुआ था। तभी जयवीर वहां आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। वहां से जान बचाकर घर भाग आया। उसके बाद सोमवार सुबह जयवीर, अलविंदर, नरसिंह पाल, चुटइया, रवि, बृजेश, आकाश, महात्मा और मुन्नी देवी व इच्छापूरन घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया।

तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

घटना में घायल रामू ने बताया कि पिता की चीखपुकार सुनकर मेरे साथ भाई रवि, मां ओमवती और बहन रूबी भी बचाने आई तो इन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। थाना प्रभारी जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी, अभी सिर्फ झगड़े की सूचना मिली है।

युवक को पीटा, घायल

वहीं, दूसरी घटना सार अलीगंज क्षेत्र के कस्बे में अंबेडकर मूर्ति के पास घटी, जिसमें जमीनी विवाद में हुए मारपीट में शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक युवक रामवीर को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया घटना कितहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News