Etah News: DAP की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने काटा हंगामा, रोड किया जाम, हुई मारपीट

Etah News: महिला किसानों ने आरोप लगाया कि कृषक भारती सहकारी समिति सचिव केंद्र के पिछले गेट से डीएपी की कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों को गेहूं और आलू आदि की बुआई के लिए भी डीएपी नहीं मिल पा रही है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-11-09 18:36 IST

Etah News (newstrack)

Etah News: जिले के जालेश्वर तहसील क्षेत्र में आज ट्रैक्टर और डीएपी न मिलने को लेकर फिर हंगामा हो गया, जबकि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले में डीएपी की कोई कमी नहीं है और बताया गया है कि डीएपी की रैक लगातार आ रही हैं। घटना से आक्रोशित किसानों और किसान नेता अखिल संघर्षी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। सरकार द्वारा भेजी जा रही डीएपी माफियाओं की कालाबाजारी की भेंट चढ़ गई है। जिले में डीएपी की रैक आने के बाद शनिवार को तड़के जालेश्वर क्षेत्र के किसान डीएपी की चाह में सादाबाद रोड स्थित कृषक भारती केंद्र पर पहुंच गए।

कृषक भारती केंद्र खुलने से पहले ही हजारों किसान एकत्र हो गए। लेकिन जब दस बजे के बाद भी डीएपी का वितरण शुरू नहीं हुआ तो किसानों ने हंगामा कर दिया। डीएपी की कालाबाजारी से नाराज किसानों ने कृषक भारती के सामने जालेश्वर-सादाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे करीब एक घंटे तक लगे जाम में दर्जनों वाहन फंस गए। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजकर जाम खुलवाया और किसानों को डीएपी वितरित की गई। हैरानी की बात यह रही कि कृषक भारती सहकारी समिति पर सुबह से ही लगी लंबी कतारों में पुरुषों के साथ महिलाएं और युवतियां भी डीएपी पाने के लिए कई घंटों तक लाइन में खड़ी रहीं।

महिला किसानों ने आरोप लगाया कि कृषक भारती सहकारी समिति सचिव केंद्र के पिछले गेट से डीएपी की कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों को गेहूं और आलू आदि की बुआई के लिए भी डीएपी नहीं मिल पा रही है। जिससे उनका हजारों रुपये का आलू का बीज भी बर्बाद हो रहा है। सादाबाद रोड पर जाम की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। सचिव को बुलाकर तत्काल किसानों को डीएपी वितरित की गई।

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के कस्बा नूंहखेड़ा स्थित साधन सहकारी समिति पर सुबह से ही किसान डीएपी के लिए उमड़ पड़े। यहां भी स्थिति काफी उलझी रही। उधर, सासनी रोड स्थित साधन सहकारी समिति देवकरनपुर पर गुरुवार को डीएपी वितरण के दौरान पुरुष व महिला किसानों में नोकझोंक हो गई। पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर लाइन में खड़ी महिलाओं व युवतियों में मारपीट हो गई। डीएपी को लेकर पूरे तहसील क्षेत्र में किसानों में अफरातफरी मची हुई है। एसडीएम विपिन कुमार मोरल ने बताया कि डीएपी वितरण न होने से किसानों द्वारा कृषक भवन पर जाम लगाने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस को भेजकर जाम खुलवा दिया गया है। साथ ही सचिव को निर्देश देकर किसानों को डीएपी वितरित कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News