Etah News: सरकारी एंबुलेंस ढो रही सवारी, वीडियो वायरल
Etah News: वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी एंबुलेंस, जो मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाने के लिए होती है
Etah News: जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र के खड़ौआ गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी एंबुलेंस, जो मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाने के लिए होती है, उसमें निजी काम के लिए अन्य व्यक्तियों को बैठाया जा रहा है।
यह मामला तब सामने आया जब एक जागरूक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एंबुलेंस मरीजों की जगह अन्य लोगों को लेकर जाती हुई नजर आ रही है। इस प्रकार के दुरुपयोग से सरकारी तंत्र और आम जनता के लिए इस महत्वपूर्ण सेवा की उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं।
एटा में एम्बुलेंस के सवारी ढोने का वीडियो वायरल pic.twitter.com/iLOCKPDqzS
— Newstrack (@newstrackmedia) December 18, 2024
स्थानीय ग्रामीण विजय कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है, और अब सरकारी एंबुलेंस का इस प्रकार निजी उपयोग किए जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सरकारी एंबुलेंस का इस प्रकार दुरुपयोग न केवल नैतिक और कानूनी रूप से गलत है, बल्कि जरूरतमंद मरीजों के लिए यह एक बड़ी समस्या भी पैदा करता है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दे पाए हैं। घटना की सच्चाई और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।
सरकारी एम्बुलेंस के सवारी ढोने की बात के बारे में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के सवारी ले जाने के वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिली है। संज्ञान लेकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।