Etah News: हाइटेंशन लाइन पर काम करते समय लगा करेंट, विभागीय लापरवाही से लाइनमैन घायल, SDO बोले गलत शटडाउन
Etah News: लापरवाह अधिकारी पहले भी कई लाइन मैन तथा प्राइवेट कर्म चारियो की जान ले चुके हैं, फिर भी इनकी कार्य शैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
Etah News: जनपद के थाना राजा का रामपुर में हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय विभागीय लापरवाही के चलते करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में घायल अवस्था में लाइनमैन को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन शिवम पुत्र ब्रह्मानंद निवासी राजा का रामपुर विधुत उपकेंद्र पर तैनात लाइन मैन आज प्रातः 10 बजे शट डाउन लेकर गौशाला के समीप विद्युत लाइन सही कर रहा था। तभी विभागीय लापरवाही के चलते अचानक हाइटेंशन लाइन में करेंट आ गया और खंभे पर काम कर रहा लाइनमैन बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया।
घटना क्रम के अनुसार थाना राजाका रामपुर क्षेत्र स्थित कान्हा गौ आश्रय स्थल पर हाइटेंशन लाइन के फेस को सही करते समय 25 वर्षीय लाइनमैन शिवम् पुत्र विरमा निवासी मोहल्ला घेर कोरियान को करंट लग गया, जिससे लाइन मैन विद्युत पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी आस पास मौजूद खेतों पर काम कर रहे लोगों ने तत्काल स्थानीय चिकित्सक को दिखाया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज भेज दिया जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर एसडीओ अलीगंज अरविंद कुमार जे ई अर्जुन सिंह ने अस्पताल पहुंच कर घायल का हाल चाल जाना। घायल के भाई बिक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला के पास शिवम् द्वारा कार्य किया जा रहा था जिसका शट डाउन भी लिया गया था लेकिन शट डाउन वापस कर दिया गया जिसकी वजह से करंट लग गया और मेरा भाई विद्युत पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिजली घर पर तैनात एसएसओ छत्रपाल ने बताया कि गौशाला के पास स्थित नलकूप कनेक्शन का एक फेस उड़ गया था जिसकी वजह से लाइन मैन शिवम द्वारा राजा का रामपुर फीडर का शट डाउन 9 बजकर 12 मिनट पर लिया था। वहां पर दो फीडर है एक नकटई फीडर भी है। दोनों बिल्कुल पास पास है। जिसका ब्रेक डाउन 9 बजकर 15 मिनट पर हो गया था, अब किस लाइन पर कार्य कर रहा था इसकी कोई सूचना नहीं है। जानकारी की जा रही है वैसे जब लाइनमैन को कोई कार्य करना था तो नकटई फीडर का शट डाउन ले लेना चाहिए था मेरी तरफ से कोई शट डाउन वापस नहीं किया गया है। एसडीओ अलीगंज अरविंद कुमार ने बताया कि लाइनमैन शिवम् द्वारा फाल्ट की सूचना पर कार्य करने गया था शट डाउन किसी ओर लाइन का लिया था कार्य किसी ओर लाइन पर कर रहा था।एसडीओ द्वारा कही गई बात लापरवाही के साथ साथ गैरजिम्मेदाराना है। आपको बताते चलें ऐसे लापरवाह अधिकारी पहले भी कई लाइन मैन तथा प्राइवेट कर्म चारियो की जान ले चुके हैं, फिर भी इनकी कार्य शैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।