Etah News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित की फांसी लगाने से मौत, हत्या या आत्महत्या उलक्षी पहेली

Etah News: मृतिका की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह चल रही थी। यह कलह किस कारण से थी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-11-19 15:40 IST

Jalaun News, (photo: social media )

Etah News:  उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जशरथपुर क्षेत्र के ग्राम अहराई विचनपुर में बीती रात्रि पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहित महिला ने साड़ी का फंदा पंखे में लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हत्या है या आत्महत्या अभी भी अनजानी पहेली बनी हुई है।

घटना की मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय कुंती देवी के ससुराल वालों ने सूचना दी कि मेरे पुत्र अर्जुन सिंह की पत्नी ने साड़ी का फंदा बना कर छत में लगे पंखे के कुंडे में लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और फील्ड यूनिट को बुलाकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी ।

घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी 

क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि बीती रात थाना जशरथपुर के ग्राम अहराई विचनपुर में एक 23 वर्षीय नव विवाहिता कुंती देवी की फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर लेने की सूचना उनके ससुराली जनों द्वारा दी गयी। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई और घटना की सूचना मृतका के मायके वालोंको दी गयी ।

मृतिका की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह चल रही थी। यह कलह किस कारण से थी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। अगर कोई तहरीर प्राप्त होती है तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक हत्या या आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उसकी हत्या की गई या उसने आत्महत्या की भविष्य के गर्त में है।

Tags:    

Similar News