Etah News: एटा में पल्सर सवार गैंग का आतंक, मोपेड से घर लौटते समय दो युवकों को लूटा

Etah News: मजदूरी करके मोपेड से घर वापस जाते समय दो युवकों को तमंचे की नोक पर लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-01 22:35 IST

Etah News ( Pic-  Social- Media)

Etah News: जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में एक पल्सर सवार तीन लुटेरों ने मजदूरी करके मोपेड से घर वापस जाते समय दो युवकों को तमंचे की नोक पर लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। लूट की घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशू शेखर ने बताया कि बीती देर शाम राजा का रामपुर स्थित सीमेंट व्यापारी श्याम कुमार के यहाँ ट्रैक्टर चालक की नौकरी करने वाले मौहम्मद खान ने बताया कि हम काम करके गोदाम में ट्रैक्टर खड़ा करके अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में हम गायत्री देवी डिग्री कालेज के पास पहुंचे इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार एक पल्सर सवार ने हॉर्न बजाया और हमारी मोपेड के पास आकर हमारी मोपेड में तेजी से लात मारी, जिससे हम मय मोपेड जमीन पर गिर पड़े। मेरे साथ काम करने वाला पल्लेदार नवरत्न भी अपने घर जा रहा था। इसी बीच पल्सर सवार तीनों बदमाशों ने हमें घेर लिया और उनमें से दो बदमाशों ने हमारे ऊपर तमंचे तान दिये और उसके बाद बदमाशों ने जो किया वह किसी को भी सोचने को मजबूर कर देगा। बदमाशों ने दोनों युवको में से एक से युवक नवरत्न से कहा कि तुमसे कोई मतलब नहीं है तुम अलग खड़े हो जाओ। तो वह अलग खड़ा हो गया और बदमाशों ने मुझसे मेरा 17000 रुपये का रियल मी का मोबाइल तथा जेब में रखे 350 रुपये नगद लूट लिये और जाने से मारने की धमकी दे कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर थाना राजा का रामपुर पुलिस भी पहुंच गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

थाना राजा का रामपुर पुलिस ने लूटे गये लोगों के बयान के आधार पर जांच-पड़ताल कर यह भी पता लगा रही है कि घटना वास्तव में घटी या किसी को फसाने के लिए बनाई गई है। पुलिस को नव रत्न के बयान संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस घटना की मिली तहरीर की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News