Etah News: देवी जागरण देखने जाने के दौरान हुई लाखों की चोरी का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा, पीड़िता ने SSP से लगाई गुहार
Etah News: पीड़िता ने बताया कि चोरी के दौरान चोर घर के अंदर रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिससे पूरा परिवार काफी परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है।
एटा जिले के थाना मलावन क्षेत्र के गांव सोनहर में करीब एक माह पूर्व चोरों ने लाखों रुपए की बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उनसे न्याय की गुहार लगाई है। घटनाक्रम के अनुसार 28 नवंबर 2024 की रात को जब मकान मालिक परिवार सहित देवी जागरण सुनने गए थे, इसी बीच अज्ञात चोरों ने सूने मकान की दीवार काटकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। घटना के बाद मकान मालिक सुनीता देवी पत्नी राजवीर ने घटना की शिकायत मलावन थाने में दर्ज कराई और कुछ लोगों पर शक जताया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी, लेकिन अभी तक न तो चोरों को गिरफ्तार किया गया है और न ही चोरी गए माल का कोई सुराग लग पाया है। पीड़िता सुनीता देवी का कहना है कि घटना के बाद से वह मलावन थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परेशान होकर सुनीता देवी ने मंगलवार 31 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता ने बताया कि चोरी के दौरान चोर घर के अंदर रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिससे पूरा परिवार काफी परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को जल्द ही मामले का खुलासा करने के आदेश दिए हैं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।