Etah News: अचानक छा गया आसमान से जमी तक कौहरा, काम की रफ्तार थमी, बीमारी ने पसारे पांव
Etah News: बीते एक सप्ताह से सर्दी कोहरे में अपने पांव पसारने प्रारंभ कर दिए हैं। प्रातः चारों ओर कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। सर्दी भी प्रारंभ हो गई है।;
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में आज प्रातः कोहरे ने अपने पांव पसार लिए। लोगों को 20 मीटर दूर का भी स्पष्ट दिखाई देना बंद हो गया। सडकों पर आने व जाने वालों की रफ्तार थम सी गयी। वाहन सडकों पर लाइटें जलाकर चलने लगे।
इसी क्रम में आज हमारे संवाददाता एटा के अवन्ती बाई स्वशासी मैडिकल कालेज व जीटी रोड पर पहुंचे तो वहां कोहरे ने अपने आगोश में मैडिकल कालेज की पूरी बिल्डिंग ले रखी थी । थोडी दूर से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
घर से दूध लेने जा रहे राकेश कुमार ने बताया कि रोज की भांति आज हम प्रातः साढे 6 बजे जा रहे है, सड़कों पर 20 मीटर दूर तक का नहीं दिखाई दे रहा है । अब सर्दी ने भी अपने पांव पसारने प्रारंभ कर दिए हैं। बदलते मौसम में तो लोग खांसी, सर्दी, बुखार से पीड़ित होकर बीमार भी हो रहे हैं।
कोहरे के कारण 20 मीटर दूर तक का दिखाई नहीं दे रहा
वहीं एटा से आगरा निजी कार्य से संबंधित कार से जा रहे रमाकांत ने बताया कि आज मुझे एक आवश्यक कार्य से आगरा जाना पड़ रहा है किंतु प्रातः से ही इतना कोहरा है कि अब 20 मीटर दूर तक का दिखाई नहीं दे रहा है। कार कैसे चलेगी जब शहर में आयोजित यह हाल है तो बाहर क्या हाल होगा।
बीते एक सप्ताह से सर्दी कोहरे में अपने पांव पसारने प्रारंभ कर दिए हैं। प्रातः चारों ओर कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। सर्दी भी प्रारंभ हो गई है। आम लोगों ने प्रातः तथा देर शाम घरों से निकलना कम कर दिया है। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के समय में भी बढ़ोतरी की गयी है। अब स्कूल जाने का समय प्रातः 7 बजे के स्थान पर साढे सात या आठ बजे कर दिया गया है। दिन में भी सूर्य देव के दर्शन कम होने लगे हैं।
एटा के वरिष्ठ चिकित्सक डा रामविलास शर्मा का कहना है कि बीते कुछ दिनों से बदलते मौसम के कारण ही मौसमी बीमारियों जैसे खांसी सर्दी में जुखाम बुखार दस्त आदि के मरीजों में काफी इजाफा हुआ है। इस समय डैंगू और मलेरिया के लिए लक्षणों के मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी है।
उन्होंने नगर वासियों से मौसम परिवर्तन के चलते गर्म कपड़े पहनने तथा गुनगुना पानी पीने के साथ-साथ सर्दी से बचाब करने की अपील की है। उन्होंने कहा मौसम परिवर्तन के समय ही अधिक लोग बीमार पड़ते हैं।