Etawah : इटावा पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार, वर्दी का रौब दिखाकर करता था 'बड़ा खेल'
Etawah News: इटावा पुलिस ने जब गिरफ्तार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस की वर्दी, मोनोग्राम, बिल्ला बेल्ट, खाकी जूते-मोजे व पुलिस की बेल्ट मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Etawah News : इटावा पुलिस (Etawah Police) ने एक नकली दरोगा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स के बारे में पुलिस ने बताया कि यह दरोगा की नकली वर्दी पहनकर इटावा शहर के दुकानदारों से ठगी करता था। गिरफ्तार नकली दरोगा का नाम विपिन कुमार यादव है। वह जिले के थाना चौबिया का रहने वाला है।
ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
जानकारी के अनुसार, थाना सदर कोतवाली पुलिस ने बीते दिन गाड़ीपूरा चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। चेकिंग अभियान के दौरान इटावा पुलिस को मुखबिर से पता चला कि एक युवक बाइक पर सवार होकर दरोगा की नकली वर्दी पहनकर आ रहा है। सूचना के अनुसार, पुलिस ने रामलीला रोड की तरफ से पुलिस के एक जवान को आते देखा। वर्दी पहने युवक को बाइक से आता देख पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक समेत भागने लगा। तब पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उस युवक को दबोच लिया।
क्या-क्या मिला?
इटावा पुलिस ने जब गिरफ्तार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस की वर्दी, मोनोग्राम, बिल्ला बेल्ट, खाकी जूते-मोजे व पुलिस की बेल्ट मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है।
नकली सोना बदलने का करता था काम
गिरफ्तार 'नकली दरोगा' विपिन यादव ने बताया, कि वह अपना शिकार ज्वेलरी दुकानदारों को बनाता था। एक नकली सोने का चेन वह अपने पास भी रखता है। वर्दी का रौब दिखाकर वह अपनी नकली सोने की चेन के बदले दुकानदार से असली सोने की चेन बदल लेता था।