Etawah News : अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बोले- जानबूझकर बदली गई चुनाव की तारीख
Eatwah News : करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।;
Eatwah News : करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हार के डर से घबराकर बीजेपी ने चुनाव की तारीखों बदलवाने का आरोप लगाया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर तारीख को बदल दिया गया है। प्रदेश में 13 की जगह 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। प्रदेश में होने विधानसभा उपचुनाव में सबसे पॉपुलर सीट करहल विधानसभा सीट मानी जा रही है, क्योंकि यह सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी के खाते में रही है। इस सीट को समाजवादी पार्टी हर हाल में अपने पास रखना चाहती है। इसीलिए इस सीट पर सपा के द्वारा तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जो कि पहले मैनपुरी लोकसभा से सांसद रह चुके।
इस सीट को जीतने के लिए अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मोर्चा संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव आज सैफई में पार्टी कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को आदेश दिए हैं कि जनता के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया जाए।
तारीख बदलने पर बोले अखिलेश
विधानसभा उपचुनाव की तारीख में हुए बदलाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर करवाई गई है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि बीजेपी के लोगों को पता है कि दीपावली के त्यौहार के मौके पर भारी संख्या में लोग प्रदेश में आए हुए थे। अब ऐसे में उन्हें डर लग रहा था कि यह लोग अगर 13 नवंबर तक रुक गए तो समाजवादी पार्टी को बड़ा फायदा होगा, इसीलिए इन्होंने तारीख को बदलवा दिया है।
वहीं, अखिलेश ने आगे कहा कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हमारे द्वारा 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन किया गया था, लेकिन आज तक वह पूरी तरीके से चालू नहीं हो सका है। जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता को मिलने वाले इलाज पर भाजपा ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है। वहीं, मुझे पूरा यकीन है कि जनता उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर साइकिल दौड़ाने का काम करेगी।