Etawah: सड़क पार कर रहे शख्स को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Etawah: जिले में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-27 15:47 IST

etawah news

Etawah News: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक शख्स को तेज रफ्तार से आ रहे हैं अज्ञात बाहर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।

अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया शख्स

इटावा जिले में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरारी के पास का है। यहां से गुजरे नेशनल हाईवे 2 की सड़क को सोमवार को एक युवक पार कर रहा था तभी कानपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी और उसके बाद मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे जहां पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे के शादी का कार्ड बांटने आया था शख्स

मृतक के बारे में पता चला कि उसका नाम रामनरेश मेवाराम 45 वर्ष है जो की कानपुर नगर के रतनपुर कॉलोनी का रहने वाला है। रामनरेश स्पब एजेंट है। रामनरेश के घर में उनके बेटे की 17 फरवरी को शादी है। जिसको लेकर वह इटावा के इकदिल क्षेत्र के ग्राम कुशवाहा बादशाहपुर में सोमवार को रिश्तेदारों को कार्ड बांटने के लिए आए हुए थे। गंद मरने के बाद रामनरेश वापस कानपुर के लिए रिश्तेदारों के घर से निकल पड़े। जैसे ही हाईवे पर पहुंचे और सड़क को पार करने की कोशिश की वैसे ही कानपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

Tags:    

Similar News