Etawah News: श्रावण मास को लेकर डीएम- एसएसपी ने मंदिरों का लिया जायजा...
Etawah News: श्रावण मास के पावन अवसर को सफल बनाने के लिए जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कमान संभाल ली है। इस दौरान उन्होनें मंदिरों का निरीक्षण किया।
Etawah News: यूपी के इटावा में जिला अधिकारी अवनीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जनपद में बने मंदिरों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां पर उन्होंने मंदिरों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को भी चेक किया।
श्रावण मास को लेकर एसएसपी -डीएम ने लिया जायजा
इटावा में श्रावण मास के पावन अवसर को सफल बनाने के लिए जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कमान संभाल ली है। जनपद में जगह-जगह पर बने मंदिरों पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा दोनों अधिकारियों ने लिया। इस दरमियान डीएम, एसएसपी उसराहार क्षेत्र के ग्राम सरसईनावर में बने शिवालय महादेव की मंदिर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जलाअभिषेक को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के लोगों से मुलाकात की और उनसे कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से श्रावण मास मनाया जाए।
श्रावण मास के अवसर पर मंदिरों पर उमड़ती है भक्तों की भीड़
मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी श्रावण मास के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी, जिसको लेकर प्रशासन अब तैयारियां करने में जुट गया है। जनपद के सभी थानों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं उनसे अपील कर रहे हैं कि श्रावण मास के अवसर पर आने वाले भक्तों के लिए इंतजाम किया जाए। मंदिर पर आने वाले भक्तों से अपील की गई कि वह लाइन के सहारे चलें। जिससे भक्तों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो। उन्होंने जनता से भी अपील कि अगर आपको कोई भी ऐसा शख्स दिखाई देता है जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है तो उसकी शिकायत पुलिस को दें जिससे समय रहते उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके और माहौल अच्छा बना रहे।