Etawah News: यातायात माह के समापन में पहुंचे DM-SSP, जनता को किया जागरूक
Etawah News: जिले में आज यातायात माह का समापन हो गया है। यातायात माह के समापन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Etawah News: जिले में आज यातायात माह का समापन हो गया है। यातायात माह के समापन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी शिरकत करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जनता को जानकारी दी।
समापन के कार्यक्रम में डीएम-एसएसपी ने की शिरकत
इटावा जिले में हर साल की तरह इस साल भी नवंबर के महीने में यातायात माह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में बच्चों से लेकर बड़े लोगों ने हिस्सा लिया था और जगह-जगह पर पहुंच कर लोगों को यातायात माह के प्रति जागरूक करने का काम किया था। जिसके तहत वाहन चलाने वाले लोगों को नियमों के बारे में बताया गया था और उनसे अपील की गई थी कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन जरूर करें।
इसी को लेकर यातायात माह का समापन आज किया गया। जिसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें शिरकत करने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे। जहां पर उन लोगों को सम्मानित करने का काम किया गया जिन लोगों ने यातायात माह के दौरान लोगों को जागरूक करने का काम किया था। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर पुलिस विभाग के सिपाही और अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता को संदेश दिया है कि वह वाहन चलाते समय हमेशा नियमों का पालन करें जिससे वह दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सके।
SSP ने सड़क सुरक्षा को लेकर जनता से की अपील
सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही थी लेकिन इटावा पुलिस सहयोग से विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 24 प्रतिशत सडक दुर्घटना में कमी आयी है साथ ही बताया कि यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन ड्राइव करें। वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे। टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें। वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलायें साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है।