Etawah News: चोरी किए गए मोबाइल फोन को पुलिस नें बरामद कर लौटाया
Etawah News: पुलिस ने अलग-अलग जगह से गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर जिन लोगों का था उनको वापस लौटा दिए।;
Etawah News: इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनता की हर संभव पुलिस मदद कर सके इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है। वहीं जिले की सर्विलांस और SOG टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद जनपद से गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने जनपद से गुम हुए 102 मोबाइल फोन को बरामद किया। बरामद किए गए मोबाइ फोन को उसके वास्तविक स्वामी के पास लौटा दिया गया।
102 मोबाइल फोन की 25 लख रुपए बताई गई कीमत
सर्विलांस टीम के द्वारा बरामद हुए मोबाइल फोन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें जानकारी देते हुए बताया कि जनपद से कई मोबाइल फोन गुम होने के मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले को सर्विलांस और SOG की टीम गंभीरता के साथ ले रही थी। दोनों टीमों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद गुम हुए 102 मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता हासिल की। बरामद किए गए 102 मोबाइल फोन की कीमत 25 लख रुपए बताई गई। मोबाइल फोन बरामद होने के बाद एसपी के द्वारा जिन लोगों के मोबाइल फोन थे उनको पुलिस लाइन में बुलाया गया और उनका मोबाइल फोन लौटाने का काम किया गया। मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली और उन्होंने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।