Etawah: जुआ अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, 4 गिरफ्तार कई फरार, बड़ी मात्रा में नकदी और 14 बाइक बरामद
Etawah Crime News: एसएसपी ने बताया, 'पुलिस ने चार जुआरी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 14 बाइक, एक स्कॉर्पियो कार, दो ताश की गड्डी, 75150 रुपए सहित अन्य माल बरामद किए।';
Etawah Crime News: यूपी के इटावा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 14 मोटरसाइकिल और हजारों रुपए बरामद किए। पकड़े गए जुआरी जंगल में जुआ खेल रहे थे।
पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर जिले में लगातार सट्टा और जुआ पर अंकुश लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है। इसी कोशिश के चलते पुलिस को एक बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके पास से हुए में इस्तेमाल किए जाने वाले रुपए भी बरामद किए गए।
पुलिस को मिली थी सूचना
बताते चलें कि, बढ़पुरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि अंड की मैडया के पास जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर घेरा बंदी करते हुए चार जुआरी को जुआ खेलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस जुआरियों को अपने साथ थाने ले आई और उनके खिलाफ कानून कारवाई की।
जुआरियों के पास से लाखों का सामान बरामद
बढ़पुरा पुलिस के द्वारा पकड़े गए जुआरियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में मीडिया से बात की। उन्होंने बताया, बढ़पुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार जुआरी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 14 बाइक, एक स्कॉर्पियो कार, दो ताश की गड्डी, 75150 रुपए सहित अन्य माल बरामद किए। एसएसपी ने कहा, कि जुआ खेलने के दौरान कुछ लोग भाग निकले। उनकी तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। भगोड़ों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक जितने जुआरियों को पुलिस के तरफ से गिरफ्तार किया गया है ये सभी इटावा जिले के ही रहने वाले हैं।'