Etawah News: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सीएचसी का किया निरीक्षण
Etawah News: औरैया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा एक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी चेक किया गया।
Etawah News:औरैया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा अचानक एक सरकारी अस्पताल में पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टरो में हड़कंप मच गया।
सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आदेश पर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था एकदम दुरुस्त रहे जिसको लेकर औरैया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा एक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी चेक किया गया। बताते चलें कि दिबियापुर में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को अचानक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने सरकारी अस्पताल में कदम रखा वैसे ही अस्पताल में मौजूद कर्मियों और डॉक्टर में हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने अपनी अपनी सीट पकड़ ली। वहीं अस्पताल के अंदर साफ सफाई न मिलने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाई।
सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिए निर्देश
सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा दवाइयां के स्टॉक को चेक किया गया, महिला चिकित्सक कक्ष को देखा गया, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी सहित 50 सैया शिशु वार्ड को देखा गया। शिक्षक के दौरान मिली कमियों को लेकर सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय आनंद समिति अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश दिए हैं कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज किया जाए। मरीजों को किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी ना हो। वहीं अस्पताल में हमेशा साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे। अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही बढ़ाते का तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।