Etawah News: अस्पताल में ससुरालियों ने दामाद को जमकर पीटा, लगाए गंभीर आरोप
Etawah News: इटावा में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में एक युवक के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पर कुछ लोगों ने एक युवक को इस कदर पीटा कि उसको बचाने के लिए अस्पताल स्टाफ को सामने आना पड़ा।
Etawah News: जिला अस्पताल में एक युवक के साथ उसके ससुरालयों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट होता देख अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां मामले को शांत कराने का काम किया।
ससुराल वालों ने की दामाद की पिटाई
इटावा में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में एक युवक के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पर कुछ लोगों ने एक युवक को इस कदर पीटा कि उसको बचाने के लिए अस्पताल स्टाफ को सामने आना पड़ा। दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल का है। यहां एक महिला को जहरीला पदार्थ खाने के मामले में जिला अस्पताल में उसका पति लेकर पहुंचा था। जहां कुछ देर बाद महिला के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। फिर दामाद और ससुरालियों में कहासुनी हो गई और उसके बाद ससुरालयों ने दामाद की जमकर पिटाई कर दी।
दामाद ने ससुरालयों पर लगाया आरोप
युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पीड़ित पति शिशुपाल ने बताया कि वह हविलिया गांव इकदिल जनपद इटावा का रहने वाला है। बुधवार को मेरी पत्नी ज्योति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस मामले के बारे में मैंने अपने ससुराल वालों को जानकारी दी और अपनी पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंच गया। तभी कुछ देर बाद ससुराल वाले आए और मेरे साथ मारपीट की और मेरी पत्नी को अपने साथ ले गए। आगे बताया कि उन्होंने जानलेवा हमला किया था। गनीमत यह रही कि अस्पताल में स्टाफ मौजूद था जिन लोगों ने मेरी जान बचा ली। आगे बताया कि मेरी शादी को 4 से 5 साल हो चुके हैं। आज सुबह मेरी पत्नी अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी। फिर उसके कुछ देर बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शिशुपाल ने बताया कि इस घटना के लिए उसकी ससुराल वाले दोषी हैं। वहीं इस मामले को सिविल लाइन पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा।