Etawah: पति की पिटाई से पत्नी की गोद से गिरी मासूम, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

Etawah: इटावा में जल्लाद पिता की वजह से एक मासूम बच्ची की गिरकर मौत हो गई। इस मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिया गया और कानूनी कार्रवाई की गई। मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदपुरा का है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-09-19 15:53 IST

इटावा में पति की पिटाई से पत्नी की गोद से गिरी मासूम (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले के भरथना इलाके में पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। जिस पर आरोप लगा है कि गैरइरादतन तरीके से उसने अपनी बच्ची की हत्या की है।

पत्नी ने की थी पति की शिकायत

इटावा में जल्लाद पिता की वजह से एक मासूम बच्ची की गिरकर मौत हो गई। इस मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिया गया और कानूनी कार्रवाई की गई। बताते चलें कि मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदपुरा का है। यहां रहने वाली दीपू नाम की महिला ने 15 सितंबर 2024 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया था और बताया था कि 14 सितंबर 2024 को उसके पति बबलू के द्वारा उसकी पिटाई की गई। इस दौरान उसके गोद में मौजूद एक महीने की मासूम बच्ची जमीन पर गिर गई। जिसके बाद महिला अपनी बच्ची को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में महिला के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भरथना पुलिस ने मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। यहां पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि बबलू नाम का व्यक्ति भरथना ऊसराहार रोड पर नगला जलाल के पास में मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर आवश्यक बल के साथ बबलू को गिरफ्तार करने का काम किया गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल तक पहुंचाने का काम किया गया।

Tags:    

Similar News