Lok sabha Election 2024: बीजेपी ने सपा के गढ़ में रामशंकर कठेरिया पर फिर लगाया गांव

Lok sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने इटावा लोकसभा क्षेत्र से रामशंकर कठेरिया को दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है।

Report :  Ashraf Ansari
Update: 2024-03-03 03:58 GMT
बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया (Newstrack)

Lok sabha Election 2024: यूपी इटावा में भारतीय जनता पार्टी ने रामशंकर कठेरिया पर एक बार फिर भरोसे जताते हुए सपा के गढ़ में उतारने का फैसला किया है। रामशंकर कठेरिया को बीजेपी से दोबारा टिकट मिलने पर उनके कार्यकर्ताओं में खुशी के लहर देखने को मिल रही।

195 की सूची में रामशंकर कठेरिया का है नाम

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश के 195 उम्मीदवारों की एक सूची को जारी कर दिया गया है। जिसमें 51 उम्मीदवार यूपी से शामिल है। सूची जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में वर्तमान में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया पर भरोसा जताया है। चुनावी मैदान में फिर से उतारे जाने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है। बता दें कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने रामशंकर कठेरिया को आगरा से बुलाकर इटावा से चुनावी मैदान में उतारा था। यहां उन्होंने मोदी लहर का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की थी और उसके बाद इटावा से सांसद बने थे। एक बार फिर से बीजेपी उम्मीद जताई है कि रामशंकर कठेरिया सपा प्रत्याशी को टक्कर दे सकते हैं।

2019 में रामशंकर ने सपा प्रत्याशी को हराया था

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने कमलेश कठेरिया को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने राम शंकर कठेरिया को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया था। जो समाजवादी पार्टी का 1998 से गढ़ माना जाता रहा, वह 2014 में बीजेपी ने अशोक दोहरे को चुनावी मैदान में उतारकर ढहाने का काम किया था। 2019 में राम शंकर कठेरिया ने कमलेश कठेरिया भारी वोटों के अंतर से हराया था। रामशंकर कठेरिया को इटावा लोकसभा सीट से 5,22,119 वोट मिले। वहीं, सपा प्रत्याशी कमलेश कठेरिया को 4,57,682 वोट मिले थे। यहां सपा प्रत्याशी को राम शंकर कठेरिया ने 64359 वोट से हराया था। 

Tags:    

Similar News