Etawah News: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Etawah News: इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवर पुर में शुक्रवार को राजेश की पत्नी किरण देवी ने घर के आंगन में बने छप्पर के सहारे दुपट्टे के जरिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-24 19:53 IST

Married woman committed suicide by hanging in Ikdil police station Etawah News in Hindi  (Photo: Social Media)

Etawah News: इटावा में परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घर के आंगन में फांसी की फंदे पर झूल रहा था महिला का शव

इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवर पुर में रहने वाले राजेश कुमार अपनी 34 साल की पत्नी किरण देवी और बच्चों के साथ में रहते है। शुक्रवार को राजेश की पत्नी किरण देवी ने घर के आंगन में बने छप्पर के सहारे दुपट्टे के जरिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब महिला की बेटी कामिनी स्कूल से घर पहुंची तो उसने अपनी मां को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो चिल्ला उठी। जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

आत्महत्या के दौरान घर में अकेली थी महिला

कामिनी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने के मामले में परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि घर में गृह क्लेश चलता रहता था जिसको लेकर कामिनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने उस वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या की जब उसका पति राजेश कुमार मजदूरी करने के लिए गया हुआ था, महिला की बच्ची कामिनी स्कूल में पढ़ने के लिए गई हुई थी, वहीं मृतक की सास रामरती खेत पर गई हुई थी। अकेलेपन का फायदा उठाकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिवार के लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई वही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। महिला की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वही गांव वालों की आंखों में भी आंसू दिखाई दिए।

Tags:    

Similar News