Etawah News: इटावा पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति,अखिलेश के ट्वीट पर किया पलटवार, बोले- अखिलेश कुंभ जाकर देखें इंतजाम
Etawah News: मंत्री ने अखिलेश यादव के द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश जी एक बार महाकुंभ में जाकर देखें कि किस तरीके से इंतजाम किए गए हैं।;
Etawah News: इटावा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर अपनी सरकार की जमकर तारीफ की।
धर्मवीर प्रजापति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत
इटावा में योगी सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने राजकीय इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जहां लगाई गई प्रदर्शनी को देखा। तो वहीं प्रदर्शनी लगाने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी सराहनीय तारीफ़ की। वही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की 144 साल के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ है। इतना भव्य आयोजन अभी तक नहीं हुआ है हमारी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराया गया है। रोजाना भारी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। वही मैं तो लोगों से अपील करता हूं कि वह महाकुंभ में पहुंचे जहां पर साधु संतों का आशीर्वाद लें और आस्था की डुबकी जरूर लगाए।
होमगार्ड मंत्री ने अखिलेश के ट्वीट का किया पलटवार
होमगार्ड मंत्री ने अखिलेश यादव के द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश जी एक बार महाकुंभ में जाकर देखें कि किस तरीके से इंतजाम किए गए हैं। किस तरीके से वहाँ जनसैलाब उमड़ा हुआ है, उसको भी देखें। अखिलेश के द्वारा मथुरा से गुजरने वाली यमुना नदी को लेकर भाजपा पर किए गए ट्वीट पर प्रजापति ने कहा कि मथुरा से होकर ही प्रयागराज में पहुंची है, गंगा जी भी पहुंची है और सरस्वती जी भी वहां पहुंची है, वहां त्रिवेणी का संगम है। वहां सभी ने आस्था के साथ डुबकी लगाई है।