Etawah News: पुलिस ने वांछित गोवंश तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Etawah News: इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार गोवंशों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही पछायगांव पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।;
Etawah News: इटावा पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में वांछित चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया है।
अपराधिक सूचना पर पुलिस को मिली सफलता
इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार गोवंशों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही पछायगांव पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पछायगांव पुलिस 24 जनवरी को भ्रमण पर थी तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा वांछित अभियुक्त कही जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने लाई और पूछताछ की।
पकड़ा गया आरोपी रामपुर का रहने वाला
पछायगांव पुलिस द्वारा पकड़े गए पशु तस्कर को लेकर जानकारी साझा की गई और बताया गया कि तस्कर का नाम महफूज है जिसकी उम्र 40 साल है जो की दुंदावाला थाना स्वार जनपद रामपुर का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपों पर गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता का मामला दर्ज है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी शशांक राजपूत, उप निरीक्षक शकील अहमद, राजकुमार, रविंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। तस्कर को गिरफ्तार किए जाने से फरार चल रहे वांछित अभियुक्तो में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि आपराधिक मामलों पर लगातार इटावा पुलिस कंट्रोल करने में लगी हुई है। लगातार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।