Etawah News: स्वास्थ्य कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साइबर ठग कर रहे थे परेशान

Etawah News: पिता ने बताया कि बेटे को लगातार साइबर ठग परेशान कर रहे थे, ठगों को रुपए देने के लिए खुद कर्जा लेना शुरू कर दिया था।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-22 14:48 IST

स्वास्थ्य कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  (photo: social media )

Etawah News: इटावा में एक स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जहां एक स्वास्थ्य कर्मी ने साइबर ठगों से परेशान होकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घर के अंदर स्वास्थ्य कर्मी ने लगाई फांसी

इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक में बने स्वास्थ्य अस्पताल में 37 साल के प्रशांत शर्मा प्रोग्राम मैनेजर के पद पर तैनात थे। प्रशांत शर्मा आगरा के बाह नटहोली गांव के रहने वाले थे और 2014 में स्वास्थ्य विभाग में उनकी तैनाती हुई थी। पिछले कुछ दिनों से साइबर ठग उनको लगातार परेशान कर रहे थे। जिसको लेकर मंगलवार की देर रात उन्होंने फांसी लगा ली। जब उनके 11 साल के बेटे अथर्व ने अपने पिता को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो परिवार के लोगों को जानकारी दी। परिवार के लोग तुरंत प्रशांत को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साइबर ठग वीडियो वायरल करने की दे रहे थे धमकी

प्रशांत शर्मा की भांजी दीक्षा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे मामा को पिछले 1 साल से लगातार साइबर ठग परेशान कर रहे थे। लगातार उनको धमकी दी जा रही थी कि उनकी न्यूड वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। यहां तक कि साइबर ठगो ने मेरे मामा का बैंक अकाउंट ईमेल आईडी सब कुछ हैक कर लिया था। इस मामले में साइबर पुलिस को जानकारी भी दी गई, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद मेरे मामा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही इस मामले में प्रशांत शर्मा के पिता नत्थी लाल ने बताया कि मेरे बेटे को लगातार साइबर ठग परेशान कर रहे थे, यहां तक कि उन्होंने ठगों को रुपए देने के लिए खुद कर्जा लेना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और फिर मेरे बेटे ने तंग आकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल में पुलिस की तरफ से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News