Etawah News: इटावा में बोले एसपी बघेल, चंद्रशेखर आजाद ने हिंदुओं का किया अपमान

Etawah News: योगी सरकार के राज्य मंत्री एसपी बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी की मुखिया अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद पर जमकर निशाना साधा।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-10 21:58 IST

राज्य मंत्री एसपी बघेल ने कहा- सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हिन्दुओं का किया अपमान- (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में पहुंचे योगी सरकार के राज्य मंत्री एसपी बघेल ने अधिकारियों के साथ में एक बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी की मुखिया अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधने का काम किया।

सुमेर सिंह किले पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

इटावा जिले में योगी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल पहुंचे। जहां पर उन्होंने सिंचाई विभाग की गेस्ट हाउस सुमेर सिंह के किले पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ में एक बैठक की। इस बैठक के द्वारा उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा "अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया है।" उन्होंने कहा "केजरीवाल वोटर लिस्ट को लेकर बात कर रहे हैं जबकि वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग की प्रक्रिया के बाद बनाया जाता है। केजरीवाल जो भी आरोप लगा रहे हैं बे बुनियाद और झूठे हैं।"


एसपी बघेल ने विपक्ष पर साधा निशाना

नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कुंभ में वही लोग स्नान करते हैं जिन्होंने पाप किए होते हैं। उनके इस बयान पर एसपी बघेल ने परिवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान 40 करोड़ सनातनियों का अपमान करने वाला है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर एसपी बघेल ने कहा कि जनता सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की दम पर वोट देने का काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीत कर आएगा।

अखिलेश यादव के द्वारा मिल्कीपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर एसपी बघेल ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष से चुनाव कराता है। अगर यह लोग जीत जाते हैं तो EVM ठीक होती है और अगर हार जाते हैं तो उसे गलत बताते हैं।

Tags:    

Similar News