Etawah News: चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
Etawah News: इटावा म पुलिस ने चार ऐसे साथ चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में चोरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ आज बकेवर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस के द्वारा चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया गया।
बताते चलें कि बकेवर थाने में तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं के मामले में मामला दर्ज कराया गया था। यहां पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। यहां बकेवर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकना का इशारा किया गया तो वह चालक वाहन को लेकर भागने लगा इसके बाद घेराबंदी करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए चोरो ने कबूला जुर्म
पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने बताया कि पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप के अन्दर से 02 समर सेबिल व 12 बन्डल बिजली का तार बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में चोरों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने मिलकर यह समर सेबिल थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत महेवा से ट्यूबेल व मन्दिर के पास से चोरी की थी तथा बरामद बिजली के तार के सम्बन्ध में बताया कि हम लोगों ने यह तार भरथना से चकरनगर जाने वाली बिजली की लाइन से चोरी किया था। वहीं पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया।