Etawah News: पुलिस ने मंदिर से चोरी हुए सामान को किया बरामद, एक चोर गिरफ्तार

Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर जनपद के सभी थानों की पुलिस चोरों पर कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-27 16:03 IST

etawah news

Etawah News: पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करने का काम किया है। यहां पुलिस ने मंदिर से चोरी हुए सामान को बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

मंदिर में चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम

इटावा में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर जनपद के सभी थानों की पुलिस चोरों पर कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। वही बलरई पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि 26 जनवरी को वादी विकास सिंह के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 25 जनवरी को बाबा आश्रम के बाहर पेड़ टंगे 15 घंटे चोरी कर लिए गए हैं। आश्रम के बाहर लगे ताले को तोड़कर उसके अंदर रख इनवर्टर और बैटरी को चोरी कर लिया है साथ में मोबाइल फोन को भी चोरी कर लिया गया है।

पुलिस ने चोर के खिलाफ चलाया अभियान

मंदिर से घंटे और इनवर्टर चोरी होने के मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिया जाने लगा। यहां पुलिस ने चोरी के मामले में राजन नाम की एक युवक को गिरफ्तार करने का काम किया। जिसके पास से मंदिर से चोरी किए गए 15 घंटे और मोबाइल फोन बरामद किया गया। वही चोर से पूछताछ की गई तो उसने इनवर्टर और बैटरी के बारे में बताया और पुलिस चोर के साथ निशानदेही पर पहुंची। जहां से इनवर्टर और बैटरी को बरामद करने का काम किया गया तो वही साथ में लोहे का कटर भी बरामद किया गया जो की चोरी की घटना में इस्तेमाल किया जाता था। वहीं पकड़े गए चोर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल तक पहुंचाने का काम किया।

Tags:    

Similar News