Etawah Accident News: हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर में पीछे से घुसी स्कॉर्पियो कार, कार के उड़े परखच्चे, 4 लोग घायल

Etawah Accident News: यूपी के इटावा में तेज रफ्तार से आ रही कार हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। इस हादसे के बाद कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Report :  Ashraf Ansari
Update: 2024-03-10 13:51 GMT

हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर में पीछे से स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, 4 लोग घायल: Photo- Newstrack

Etawah Accident News: यूपी के इटावा में तेज रफ्तार से आ रही कार हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। इस हादसे के बाद कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर के बाद हाईवे पर पलटी ट्राली

बता दें कि इटावा जिले में रविवार को तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 का है। यहां स्कॉर्पियो कार में सवार होकर चार लोग जा रहे थे। वहीं हाईवे पर खड़ा ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन गया।

हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बकेवर के तरफ से आ रही स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। इस हादसे के बाद ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई तो वहीं स्कॉर्पियो कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां कार में सवार लोगों को बाहर निकालने का काम किया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से स्कॉर्पियो कार के घुस जाने के मामले में जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया गया। हादसे के बारे में पता चला कि कार में सवार सभी लोग गुरुद्वारा से लोहना चौराहे के लिए जा रहे थे तभी कार सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे के बारे में घायलों के परिवार के लोगों को जानकारी दे दी गई है। वही स्कार्पियो सवार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल में पुलिस ने हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को हटाने का काम किया तो वही स्कॉर्पियो कार को भी हाईवे से हटाया और सुचारू रूप से हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों के आगमन को जारी रखा।

Tags:    

Similar News