Etawah News: एंबुलेंस में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Etawah News: एंबुलेंस में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जहां एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाने का काम किया गया।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-22 12:04 IST

एंबुलेंस में लगी भीषण आग (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में एक एंबुलेंस में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जहां एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाने का काम किया गया। गनीमत यह रही कि चालक ने कूद कर जान बचा ली।

एंबुलेंस में लगी भीषण आग

इटावा जिले में एक एंबुलेंस में भीषण आग लग जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वही आग लगने के बाद लोग एम्बुलेंस में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए लेकिन आग पर काबू नहीं पा पाए। बताते चले कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। सैफई से एक शव को एंबुलेंस कार के जरिये सिविल लाइन इलाके की कचोरा रोड पर लाया गया था। यहां शव को उतारने के बाद अचानक से एंबुलेंस चलने लगती है और आगे जाकर नाली से टकरा जाती है। जिसके बाद एंबुलेंस में आग लग जाती है। आग लगने के बाद एंबुलेंस से मौजूद चालक जैसे तैसे गेट को खोलना है और कूद कर अपनी जान बचा लेता है। गनीमत यह रही की एंबुलेंस से पहले शव को उतारा जा चुका था।

दमकल की टीम ने पाया काबू

एंबुलेंस में आग लगने की जानकारी जैसे ही दमकल विभाग की टीम को दी गई वैसे ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां एंबुलेंस गाड़ी में लगी आग को बुझाने का काम किया गया। आग को बुझाने के बाद गाड़ी के आगे का ऐसा पूरी तरीके से जलकर खराब हो चुका था। वही बताया गया कि एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। इस मामले में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को देर रात एंबुलेंस में आग लगने की जानकारी मिली थी जिसके बाद हम लोग अपनी टीम को लेकर रवाना हुए और मौके पर पहुंचकर काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का काम किया।

Tags:    

Similar News