Etawah News: दर्जन ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ा सामना

Etawah News: इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों की देर से पहुंचने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां ट्रेने काफी देरी से स्टेशन पर पहुंच रही है। इसकी वजह घना कोहरा बना हुआ है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-10 15:10 IST

Etawah News: इटावा में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है। यहां दो दिन धूप निकलने के बाद शुक्रवार को सूरज बादल में छुप गया और सड़कों पर घना कोहरा दिखाई दिया। ऐसे में आम जनता के साथ-साथ ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सही समय पर ट्रेनों में यात्रा कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले यात्रियों को देरी के साथ पहुंचना पड़ रहा है। आलम यह हो गया है कि इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कई ऐसी ट्रेन है जो की घंटी देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं और लोग देरी के साथ अपनी मंजिल तक पहुंच पा रहे हैं। वही रेलवे ट्रैक पर 20 मीटर दूरी तक का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। जिसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई।

देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही ट्रेने

इटावा रेलवे स्टेशन पर रोजाना सही समय पर आने वाली ट्रेने कई घंटे देरी से आ रही है। जिसमें दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस, कानपुर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत कई ऐसी ट्रेन है जो की देरी के साथ रेलवे स्टेशन पर आ रही है। अगर आज की बात की जाए तो चारों तरफ कोहरा ही कोहरा दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से ट्रेनों में सफर करने वाली यात्री परेशान है। वही मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिन और मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

Tags:    

Similar News