Etawah News: SSP ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना
Etawah News: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और उनकी पत्नी नीलम राय वर्मा ने एक कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
Etawah News: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और उनकी पत्नी नीलम राय वर्मा ने एक कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा बकेवर में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और उनकी पत्नी नीलम राय वर्मा पहुंची। जहां पर उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
एसएसपी की पत्नी ने महिला सुरक्षा से जुड़ी दी जानकारी
स्कूल में पढ़ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद नीलम राय वर्मा ने यूपी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत महिलाओं को बताया जा रहा है कि किस तरीके से उनकी सुरक्षा पुलिस कर रही है। प्रदेश में महिला उत्पीड़न पर रोकथाम लगाने की लगातार सरकार की तरफ से और पुलिस की तरफ से काम किया जा रहा है।
महिलाओं के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना। जैसी तमाम योजनाएं प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इन योजनाओं का सभी को लाभ उठाना चाहिए। पुलिस की तरफ से कई नंबर जारी किए गए हैं जिनका इस्तेमाल कर महिलाएं और लड़कियां अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस कुछ समय रहते बुला सकती हैं और मदद ले सकती हैं।