Etawah News: पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, लूट के मामले में चल रहा था फरार

Etawah News: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-11-30 18:04 IST

इटावा में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश (न्यूजट्रैक)

Etawah News: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के पास से मुठभेड़ के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद किया।

पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद लगातार बदमाशों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो कि लूट की घटना में वांछित चल रहा था। बताते चलें कि बकेवर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी व्यासपुर बंबा नदी के पास में चेकिंग अभियान चलाया जाता तभी पुलिस को मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा वही पुलिस ने घेराबंदी की तो अपने आप को पुलिस से गिरता देख बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा को लेकर बदमाश के ऊपर फायरिंग की जिससे बदमाश की पर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाश के पास से पुलिस ने बरामद किया सामान

बकेवर पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाश को लेकर एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 21 नवंबर 2023 को जसवंतनगर इलाके के न्यू कृष्णा ढाबा के पास शिवम सविता नाम के व्यक्ति ने नगदी और सोने की जंजीर को लूटने का काम किया था इस मामले में थाने में शिकायत पत्र भी दिया गया था जिसके बाद हमारी बकेवर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान हमारे पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से लूटी हुई सोने की जंजीर को बरामद किया। इसी के साथ-साथ 16780 रुपए नगद बरामद की है। एक मोटरसाइकिल को बरामद किया, एक अवैध तमंचा समेत अन्य सामान को भी पुलिस ने बरामद किया। वहीं पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी पुलिस टीम का उत्साह वर्धन बढ़ाने को लेकर 15000 रुपए का इनाम भी दिया।

Tags:    

Similar News