जब 8वीं की स्टूडेंट से मांगा NUMBER तो महिलाओं ने दिए थप्पड़
लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर इलाके में एक बीटेक के स्टूडेंट को 8वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। राहगीरों ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, आरोपी 8वीं की स्टूडेंट को रास्ते में रोककर मोबाइल नंबर मांग रहा था और स्टूडेंट रो रही थी।
उसकी इस हरकत को उधर से गुजर रही एक सामाजिक संगठन की ज्वाइंट सेक्रेटरी ने देख लिया और राहगीरों की मदद से आरोपी को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें... 7 साल की मासूम बच्ची का किया रेप, राहगीरों ने आरोपी को पकड़कर की पिटाई
महिलाओं ने थाने में की शोहदे की पिटाई
-आरोपी को पकड़ने के बाद पहले लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे गोमतीनगर पुलिस को सौंप दिया।
-लेकिन इसके बाद भी धीरे धीरे भीड़ बढ़ती गई और थानें में जमा हो गई।
-इसी दौरान कुछ महिलाएं थानें में जमा हो गई और थानें में फिर से उसे पीट दिया।
क्या है मामला
-एसओ गोमतीनगर ने बताया कि मूलरूप से सिद्धार्थ नगर का रहने वाला 28 वर्षीय मनीष श्रीवास्तव 2014 में बीबीडी से बीटेक की पढ़ाई कर चुका है।
-वह विराटखण्ड गोमती नगर में रहता है। उसके पिता वकील हैं।
-मनीष पिछले कई दिनों से एक निजी स्कूल में क्लास 8 में पढ़ने वाली 12 साल की स्टूडेंट मनीषा (काल्पनिक) को परेशान कर रहा था।
-आरोपी पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
सड़क पर रोककर मांग रहा था नंबर
-स्टूडेंट ने बताया कि वह रोज की तरह साइकिल से स्कूल से घर जा रही थी।
-शुक्रवार को अंबेडकर चौराहे के पास पहुंची थी कि मनीष स्कूटी लेकर पीछे से आ गया।
-दोपहर में सन्नाटा पाकर मनीष ने छेड़छाड़ की और जबरन मोबाइल नंबर मांगने लगा।
संस्था की सेक्रेटरी ने की मदद
-आरोपी स्टूडेंट का नंबर मांग रहा और वह रो रही थी।
-तभी एक सामाजिक संस्था की ज्वाइंट सेक्रेटरी आराधना सिंह और बलजीत उधर से निकले।
-उनकी नजर स्टूडेंट पर पड़ी तो वह वहीं रुक गए।
-यह देख आरोपी भागने लगा तो उन्होंने राहगीरों की मदद से उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
-मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।