होश उड़ा देगी ये खबर: डॉक्टर को किडनैप करने के लिए मरीज बनकर पहुंचे बदमाश
यूपी के गोरखपुर शहर के नेत्र चिकित्सक डा.आशुतोष शुक्ल की चार लग्जरी कारों से पहुंचे बदमाशों ने मंगलवार की शाम अपहरण की कोशिश की। डॉक्टर की सूझबूझ और गार्ड के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर शहर के नेत्र चिकित्सक डॉ. आशुतोष शुक्ल की चार लग्जरी कारों से पहुंचे बदमाशों ने मंगलवार की शाम अपहरण की कोशिश की। डॉक्टर की सूझबूझ और गार्ड के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।
बदमाशों की यह हरकत अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों के साथ कैंट पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैंट क्षेत्र में स्थित चिकित्सक का हाईवे पर आंख का अस्पताल है। अस्पताल में ही उनका आवास भी है। मंगलवार को होली का पर्व होने पर वह शाम तकरीबन पांच बजे अपनी कार से पत्नी और बच्चों के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने की तैयारी में थे। वह अस्पताल के बाहर खड़ा होकर पत्नी व बच्चों का इंतजार कर रहे थे।
चालक कार को बाहर निकाल रहा था। इस बीच अस्पताल के सामने एक-एक कर चार लग्जरी कारें आकर रुकीं। बीच में खड़ी लग्जरी कार में बैठे लोगों ने अस्पताल की तरफ दरवाजा खोल रखा था। इस बीच कार में सवार दो लोग डॉक्टर के पास पहुंचे। एक डॉक्टर का हाथ तो दूसरा गर्दन पकड़ कर ले जाने लगा।
क्या शराब के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?
सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद
अचानक हुए इस हरकत से डॉक्टर सकते में आ गए। इस बीच दोनों बदमाश उन्हें लेकर फार्च्यूनर कार के पास पहुंचे। कार में बैठे युवक ने पूछा तुम्ही डॉक्टर हो, इस पर उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए बताया कि वह डॉक्टर नहीं, मरीज हैं, वह डॉक्टर को दिखाने आए हैं।
इस बीच अस्पताल पर तैनात गार्ड की नजर उनपर पड़ गई। वह शोर मचाते हुए उनकी तरफ दौड़ा। इस पर वे डॉक्टर को छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की यह हरकत कैद हो गई।
उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ कैंट पुलिस को दी। वे बुधवार को कैंट थाने पहुंच कर घटना की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे। बाद में वे पुलिस को किसी कार्रवाई से मना कर दिए।
पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के बेटे की है लग्जरी कार:
सीसीटीवी कैमरे में कैद लग्जरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के बेटे के नाम पंजीकृत है। पहले भी उसपर एक मामले में गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज है। इस बीच गार्ड ने भी एक युवक को पहचान लिया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
माफिया के गिरोह से जुड़े होने की आशंका
चार लग्जरी कारों से पहुंचे बदमाश के शहर के एक माफिया गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। वह उस माफिया के लिए ही काम करते हैं। उस माफिया के दहशत का ही परिणाम है कि डॉक्टर घटना के बाद पहले तो मामले को दबाए रखे।
बुधवार को वह सोच-विचार कर तहरीर लेकर कैंट थाने पहुंचे लेकिन बाद में वह पुलिस को कार्रवाई करने से मना कर दिए। वहीं, सीओ कैंट सुमित शुक्ला का कहना है कि डॉक्टर ने तहरीर दी थी।
बाद में वह कन्फ्यूजन में तहरीर देने की बात कहने लगे। उनके पीछे हटने के बाद भी मामले की जांच की जा रही है। डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने वालों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें...गोरखपुर को सीएम योगी का तोहफा: दी बड़ी सौगात, बच्चों के लिए कही ये बात