गोंडा में नकली शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
मनकापुर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर अवैध शराब के धंधे में लगे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।;
Report By : Tej Pratap Singh
Update:2021-04-10 23:17 IST
गोंडा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रात दिन सक्रिय होकर अवैध शराब, अपराधियों और अवैध शस्त्ऱ के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही जिला पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। थाना मनकापुर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए अवैध शराब के धंधे में लगे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित, नकली शराब, रैपर व क्यूआर कोड बरामद किए हैं।
नकली शराब के धंधे में लिप्त गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
पुख्ता सूचना के आधार पर शनिवार को थाना मनकापुर पुलिस, एसओजी व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम महादेवा स्थित एक मकान में छापामारी कर अपमिश्रित, नकली शराब बनाने और उसकी बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए अश्वनी जायसवाल पुत्र शिव कुमार जायसवाल निवासी खपरिहवा कटहर बुटहनी हाल पता पील खाना कस्बा मनकापुर, गिरजेश सोनी पुत्र स्व. इन्द्रमल निवासी मोहल्ला महाराजगंज थाना कोतवाली नगर, विजय जायसवाल पुत्र राम पलटन निवासी 318 रानीबाजार थाना कोतवाली नगर, संजय जायसवाल पुत्र पलझन निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा और कवलजीत बालिया पुत्र स्व. सरदार राजेन्द्र सिंह बालिया निवासी साकेतनगर थाना किदवईनगर जनपद कानपुर नगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
भारी मात्रा में रैपर, क्यूआर कोड, शराब, उपकरण बरामद
पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त छापामार टीम ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 120 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, भिन्न-भिन्न ब्रांड के 3200 रैपर व 2342 क्यूआरकोड, 242 खाली पौव्वा, 89 भरी शीशी(पौव्वा), 1386 ढक्कन, एक एल्कोहल मीटर, 01 जार, 02 किलो यूरिया, 500 ग्राम नौसादर, तीन नाजायज चाकू व परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त अश्वनी जायसवाल, गिरजेश सोनी व विजय जायसवाल के कब्जे से एक-एक चाकू भी बरामद हुआ।
नकली रैपर, वार कोड से तैयार करते थे अपमिश्रित शराब
पुलिस टीम द्वारा पूंछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि नकली शराब बनाने के लिये गोंडा के संजय जायसवाल द्वारा हम सभी को क्यूआरकोड व शराब कम्पनियों के नकली रैपर कानपुर के कंवलजीत सिंह वालिया द्वारा हम लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। उसी रैपर व वार कोड का प्रयोग कर नकली शराब यूरिया, नौसादर व अन्य नशीले पदार्थों को मिश्रित कर यह अपमिश्रित शराब पंचायत चुनाव के दौरान बिक्री करने लिए बनायी जा रही थी। पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गये कवलजीत सिंह वालिया से कड़ी पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मैं यह नकली रैपर कम्पनियों के व क्यूआर कोड को मै दिल्ली व अन्य राज्यों से कोरियर के माध्यम से पैकिंग कराकर मंगाता हूं और भिन्न भिन्न जिलों में इसे अपने एजेन्टों को भेजता हूं। गोंडा जनपद में मेरा एजेन्ट संजय जायसवाल है। जिसे मै पांच हजार क्यूआर कोड 1500 रुपये में भेजता हूं और मेरा एजेन्ट आगे इसे तीन हजार रुपये में दूसरा एजेन्ट विजय जायसवाल नकली शराब बनाने वालों को पांच हजार रुपये में बेचता है और बताया कि यह क्यूआर कोड और रैपर दिल्ली व एनसीआर के कई जिलों में काफी सप्लाई होता है। दिल्ली की सप्लाई करने वाले कम्पनी व एजेन्टों की तलाश की जा रही है। यह क्यूआर कोड व रैपर अन्य कम्पनियों की तरह असली दिखाने हेतु शीशियों पर चस्पाकर असली की तरह ब्रिकी किया करते है।
अभियान चलाकर पुलिस कर रही धरपकड़
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को दिये थे। जिसके क्रम में पुलिस टीमें निरंतर भ्रमण कर रहीं हैं। एसपी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध कोतवाली मनकापुर में अपराध क्रमांक-115 पर धारा 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, 60/60(2), 72 आबकारी अधिनियम तथा अपरध क्रमांक-116, 117 व 118 पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को रिमांड हेतु न्यायालय रवाना कर दिया गया है।