Sant Kabir Nagar News: निजी अस्पताल की लापरवाही, 11 मरीजों की रोशनी गई, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

Sant kabir Nagar News: एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां आंखों का इलाज कराने गए 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई।;

Report :  Amit Pandey
Update:2025-02-10 20:51 IST

11 patient lost their eyesight due private hospital negligence demand for action (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां आंख का इलाज कराने गए 11 लोगों के आंखों की रोशनी ही चली गई। पीड़ित मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में कार्यवाई की मांग की है। आपको बता दे की पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल नेत्रालय अस्पताल का है।

इलाज के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई

जहां कुछ दिन पहले तमाम मरीज आंखों की रोशनी कम होने के चलते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर दिया। मरीजों का आरोप है कि इलाज के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई और उन्होंने अपनी आंखें खो दी। तमाम मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी डॉक्टर ने मरीजों को अपने हाल पर छोड़ दिया। अब पीड़ित मरीजों ने डीएम से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मरीजों की आंखों की हालत में सुधार नहीं हुआ

वहीं, प्रशासन ने शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं मरीजों की आंखों की हालत खराब होने पर निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां भी मरीजों की आंखों की हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद थक-हारकर परिजन जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को जांच सौंपी गई है और रिपोर्ट तलब की गई है। मामले में दोषी पाए जाने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News