Lucknow News: झलकारी बाई अस्पताल में गिरी फॉल सीलिंग, CMS रंजना खरे ने कहा- कोई नुकसान नहीं

Lucknow News: झलकारी बाई अस्पताल के भूतल में लगी फॉल सीलिंग अचानक गिर गई।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2022-05-20 07:16 GMT

झलकारी बाई अस्पताल में गिरी फाल सीलिंग

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था व अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रक्चर किसी से छुपा नहीं है। राजधानी में भी कई सरकारी अस्पताल ऐसे हैं, जिनकी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। लेकिन, न सरकार सुध लेने को तैयार है, न ही अस्पताल प्रशासन उसकी मरम्मत करवाता है।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल के भूतल में लगी फॉल सीलिंग अचानक गिर गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मगर अस्पतालों का यह हाल बेहद चिंताजनक है। 


इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना खरे ने बताया कि अस्पताल में फाल सीलिंग गिरने की सूचना मिली है। करीब पौने बारह बजे यह घटना हुई।


जिसके बाद, मैंने मौके पर पहुंचकर मामले को देखा। लोगों से पूछा कि किसी को कोई चोट तो नहीं लगी। लेकिन, मौके पर सब ठीक था। फाल सीलिंग टूटकर गिरी है, मग़र किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News