तीन साल में किसान बदहाल, युवा परेशान और महिलाएं असुरक्षित: कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के तीन साल के कामकाज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बदहाल किसान-असमय वर्षा, ओलावृष्टि से बर्बाद फसलें और हुई दर्जनों मौतें, रोजाना हत्या और बलात्कार, शिक्षा का सबसे बुरा हाल, बेरोजगार और युवा परेशान, जीरो टालरेन्स पर होता रहे भ्रष्टाचार, निवेश का बुरा हाल तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों में बन्दी और घोटला आदि वह महत्वपूर्ण बातें हैं।;
लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के तीन साल के कामकाज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बदहाल किसान-असमय वर्षा, ओलावृष्टि से बर्बाद फसलें और हुई दर्जनों मौतें, रोजाना हत्या और बलात्कार, शिक्षा का सबसे बुरा हाल, बेरोजगार और युवा परेशान, जीरो टालरेन्स पर होता रहे भ्रष्टाचार, निवेश का बुरा हाल तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों में बन्दी और घोटला आदि वह महत्वपूर्ण बातें हैं।
जो यह प्रदर्शित करती हैं कि प्रदेश सरकार पिछले तीन वर्षों में समाज के किसी भी वर्ग की आशा और आकांक्षा को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक आदि सारा समाज खुद को निराश और हताश महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:अटकलों पर PMO ने दी सफाई, लॉकडाउन का एलान नहीं करेंगे पीएम मोदी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में काव्यात्मक शैली में कहा कि सरकार के आत्म प्रसंशा के तीन साल में जनता रही बेजार, रोज हो रहे हत्या और बलात्कार, बदहाल किसान, बेरोजगार और युवा परेशान, गढ्ढायुक्त सड़कें, असुरक्षित समाज, व्यापारियों का बुरा हाल, सिसकतीं कन्याएं, बीमार अस्पताल तो कैसे कहें कि उपलब्धियों भरा रहा यह तीन साल।
प्रेसवार्ता में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’ ने महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा असुरक्षित वातावरण हमारी बहन, बेटियों के साथ रहा, जहां उन्नाव में तीन-तीन बलात्कार की क्रूरतम घटनाएं हुईं, वहीं शाहजहांपुर में इस घटना के अंजाम के आरोपी भाजपा के पूर्व सांसद एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री रहे। भाजपा पीड़ित बच्चियों के साथ न्याय करने के बजाए लगातार अपने उन्नाव के पूर्व विधायक तथा शाहजहांपुर के पूर्व सांसद को बचाने में लगी रही। ऐसे में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बेमानी साबित होता है। सरकार के तमाम दांवों और वादों के बावजूद यूपी में पिछले तीन वर्षों में किसी भी स्तर पर महिलाएं और बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:अटकलों पर PMO ने दी सफाई, लॉकडाउन का एलान नहीं करेंगे पीएम मोदी
नेता विधान परिषद दल दीपक सिंह ने कहा कि यह सरकार किसानों और युवाओं से किये गये अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरीके से अक्षम साबित रही। जहां बेरोजगारी इन तीन सालों में साढ़े 12 लाख बढ़कर 40 लाख से ऊपर चली गयी वहीं किसानों की आत्महत्या दर देश में सर्वाधिक है। यह सरकार जनता की गाढ़ी कमाई का अरबों रुपये खर्च करके बड़े-बड़े आयोजन और भाषण करती है लेकिन जनता से किया गया अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है।
सरकार की उपलब्धि के नाम पर दावा ''प्रदेश का मौसम गुलाबी है, मगर सरकार के आंकड़े झूठे और दावा किताबी'' है। इस अवसर पर पार्टी ने यूपी करे सवाल, क्या किया तीन साल’ शीर्षक की बुकलेट जारी की तथा योगी सरकार के तीन साल पर एक वेबसाइट योगीजी का रिपोर्ट कार्ड डाट काम लान्च की, जिसमें पिछले तीन साल के योगी सरकार के छात्र, युवा, महिला, किसान, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यकों के विरोध में किए गए कामों का ब्यौरा दिया गया है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।