Fatehpur: 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद जेवरात सहित 2 चोर गिरफ्तार

Fatehpur: फतेहपुर में लाखों रुपये के चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए जेवार व नकदी बरामद किया है।

Report :  Ramchandra Saini
Update:2022-08-01 17:59 IST

पुलिस के साथ पकड़े गए चोर।

Fatehpur: फतेहपुर में घर पर हुई लाखों रुपये के चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए जेवार व नकदी बरामद किया है। दोनों के पास से तमंचा कारतूस व देशी बम भी बरामद हुआ।

31 जुलाई की रात को चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में चोरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) ने बताया कि 31 जुलाई की रात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र (Bindki Kotwali area) के मुगलाही मोहल्ला के रहने वाले इशरत अली उर्फ नीलू के सुने घर पर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये कीमत के जेवार व नकदी पार कर दिया गया था। इसका पूरा घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।पुलिस उसी आधार पर चोरों की तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे दोनों चोर कानपुर मार्ग ज्वाला देवी मंदिर के पास खड़े है।


दोनों चोर को किया गिरफ्तार

इस पर कोतवाली प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव (Kotwali in-charge Ravindra Srivastava) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो एक शातिर चोर ने पुलिस पर तमंचा से फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी करवाई करते हुए दोनों चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

दोनों चोरों पर पहले से ही कई केस दर्ज: SP

एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर चोर साजिद खान पुत्र अब्दुल मन्नान खान 20 वर्ष जिसके खिलाफ 4 मुकदमा व राज करन उर्फ करन पुत्र स्व-गंगाराम 20 के ऊपर 3 मुकदमा पहले से दर्ज है। यह दोनों घरों की रैकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते है।

ये सामान किया बरामद

वहीं, पुलिस ने चोरों के पास से 7 लाख के जेवार व 1500 सौ रुपये एक तंमचा कारतूस व दो देशी बम बरामद हुआ है।दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया।दोनों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

Tags:    

Similar News