Video: नाले में पड़ी दर्द से कराह रही थी बंदरिया, भगवान बना यूपी पुलिस का जवान, ऐसे बचाई जान
Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस ने नाले में दर्द से कराह रही बंदरिया की जान बचाई।;
यूपी पुलिस ने बचाई बंदर की जान (Social media)
Fatehpur News: फतेहपुर जनपद में एक पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए नाले में पड़ी दर्द से कराह रही एक बंदरिया की जान बचाई। इस मामले से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद हरतरफ लोग पुलिसकर्मी विनोद की जमकर सराहना कर रहे हैं।
वर्तमान समय में एक इंसान द्वारा बगैर किसी लालसा के एक जानवर की मदद करना बहुत ही परोपकार का काम है। इससे संबंधित वीडियो फतेहपुर पुलिस ने अपने आधिकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला फतेहपुर जनपद के खागा थाना स्थित विजयनगर मोहल्ले के है, नाले में पड़ी दर्द से कराह रही बंदरिया के बारे में जानकारी स्थानीय पार्षद द्वारा पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी विनोद कुमार को ज्ञात हुआ कि बंदरिया के गर्भ में उसके बच्चे की मृत्यु हो गई है और गर्भ में बच्चे के फंसने के चलते ही वह बुरी तरह से तड़प रही है। जिसके बाद विनोद कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए बंदरिया की हर संभव मदद की ठानी।
डॉक्टर भाई की सलाह पर बंदरिया की बचाई जान
पुलिसकर्मी विनोद कुमार ने अपने चचेरे भाई जो कि पशु चिकित्सक हैं, उनसे बात करते हुए पूरा मामला समझाया तथा साथ ही बंदरिया को बचाने के लिए उपाय पूछा। विनोद कुमार ने उसके बाद अपने डॉक्टर भाई की सलाह पर काम करते हुए बंदरिया के गर्भ में फंसे मृत बच्चे को निकालकर उसकी जान बचाई।
फतेहपुर पुलिस ने इस पूरी घटना से सम्बंधित एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि-"UP112 में #PRV-3521 थाना खागा पर तैनात आरक्षी विनोद कुमार द्वारा बंदरिया के गर्भ में फंसे मृत बच्चे को बाहर निकालकर बंदरिया की जान बचाई गयी।"
वीडियो देखने वाले सभी लोग पुलिसकर्मी विनोद कुमार की मानवता और उदार भाव की भरसक सराहना कर रहे हैं।