Fatehpur News: साइकिल में हवा भराते समय कार की चपेट में आए 13 साल के छात्र की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Fathehpur News: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र के डिघरूवा चौराहे में साइकिल में हवा भराने गए छात्र को कार ने कुचल दिया जिससे छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-02-04 22:51 IST

13-year-old student killed by car (Photo: Social Media) 

Fathehpur News: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र के डिघरूवा चौराहे में साइकिल में हवा भराने गए छात्र को कार ने कुचल दिया जिससे छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। छात्र के मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव निवासी गोपेश कुमार उम्र 13 वर्ष पुत्र जुग्गी साइकिल में हवा भराने के लिए घर पर बताकर डिघरुवा चौराहे गया हुआ था। साइकिल में हवा भराने के बाद छात्र सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार कार छात्र को टक्कर मारते हुए निकल गई।जिससे हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्र कृष्णा इंटर कॉलेज फिरोजपुर में कक्षा 8 का छात्र है।

छात्र के मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने पहुचकर कार चालक पर कार्यवाही की मांग को सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर छात्र के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्र के मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कार चालक भी मृतक के गांव का है नशे में गाड़ी चला रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि कार के टक्कर से छात्र की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन के तहरीर पर कार चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही होगी।

Tags:    

Similar News