Fatehpur News: गैंगस्टर सपा नेता हाजी रजा की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, 24 मामलों में मुक़दमा दर्ज
Fatehpur News: प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गैंगस्टर सपा नेता हाजी रजा की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है।;
Fatehpur news: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद उर्फ हाजी मोहम्मद रजा पुत्र मोबीन निवासी पनी मोहल्ला के ऊपर दो दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा गुंडा एक्ट के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी किया गया था। सपा नेता के द्वारा प्रधानमंत्री पर किये गए अभद्र टिप्पणी के बाद से मुसीबत कम नही हो रही है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल और राजस्व टीम के मिलकर शहर के पनी मोहल्ला पहुचकर सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद की जमीन और मकान को सीज करते हुए जब्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद उर्फ हाजी मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन के ऊपर पहले से 24 मुकदमा दर्ज है।इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही किया गया था उसी के तहत धारा 14(1)के तहत अमर जेई मोहल्ला स्थित जमीन गाटा संख्या 297 रकबा 441 वर्ग मीटर सहित मकान नम्बर 205 जिसकी तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किया गया है।यह एक शातिर अपराधी है और गैंग बनाकर काम करता था।
इसके पहले 21 जनवरी 2025 को जिले के थरियांव थाना क्षेत्र स्थित 6 बीघा जमीन और बैंक खाता सीज कर करीब दो करोड़ की सम्पति जब्त किया गया था। बताते चलें कि हाजी रजा लगातार 6 बार सभासद रहे और इनकी माँ नजाकत खातून सदर नगर पालिका की अध्यक्ष तब बनी थी जब यूपी में भाजपा की सरकार आयी और भाजपा प्रत्याशी को हराकर चेयरमैन बनी थी।उसी के बाद सपा नेता भाजपा के निशाने पर आ गए और अभी हुए नगर पालिका के चुनाव में फिर से अपने ही एक व्यक्ति को चेयरमैन बनवा दिया।