Fatehpur News: चार साल की बच्ची हुई अखिलेश यादव की दीवानी, जुबां पर केवल पूर्व CM का नाम, मिलने के लिए कई बार घर से भागी

Fatehpur News: बडेरापर गांव की 4 वर्षीय अन्वी सिंह यादव इन दिनों अपनी अनोखी दीवानगी के चलते चर्चा में है। वह गांव में घूम-घूमकर लोगों को लाल टोपी पहनाकर और अखिलेश यादव को वोट देने की अपील करती रहती है।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-01-17 21:51 IST

4-year-old girl crazy for Akhilesh Yadav  (Photo: Social Media)

Fathehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के आकांक्षी ब्लॉक हथगाम की ग्राम पंचायत कसरांव के बडेरापर गांव की 4 वर्षीय अन्वी सिंह यादव इन दिनों अपनी अनोखी दीवानगी के चलते चर्चा में है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कट्टर प्रशंसक अन्वी न केवल उनके परिवार के सदस्यों के नाम रट चुकी है, बल्कि गांव में घूम-घूमकर लोगों को लाल टोपी पहनाने और अखिलेश यादव को वोट देने की अपील करती रहती है।

अन्वी के पिता नरेंद्र सिंह यादव बताते हैं कि 2022 में जब अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी, तो परिवार ने खाना नहीं बनाया। जब बच्ची ने पूछा कि खाना क्यों नहीं बना, तो उसे बताया गया कि अखिलेश यादव चुनाव हार गए हैं। तभी से अन्वी के मन में अखिलेश यादव के प्रति गहरी लगाव पैदा हो गया। अन्वी कई बार अखिलेश यादव से मिलने की जिद में घर से भाग चुकी है और बीमार भी पड़ चुकी है। जब उससे पूछा गया कि वह अखिलेश यादव से इतना क्यों लगाव रखती है, तो उसने उनके मुख्यमंत्री रहते हुए कराए गए विकास कार्यों की सूची गिना दी। बच्ची ने यह तक कहा कि वह अपने मुंडन समारोह में अखिलेश यादव को बुलाना चाहती है।

गांव के लोग भी अन्वी की इस दीवानगी को लेकर हैरान हैं। उनका कहना है कि अन्वी घर-घर जाकर लोगों से अखिलेश यादव के लिए वोट देने की अपील करती है और लाल टोपी पहनने का आग्रह करती है। अगर गांव में कोई चार पहिया वाहन आता है, तो वह भागकर ड्राइवर से अखिलेश यादव के पास ले जाने की जिद करने लगती है। यह मासूम दीवानगी अब आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गई है। अन्वी का जुनून देखकर हर कोई हैरान है, और उसकी अखिलेश यादव से मिलने की यह ख्वाहिश अब सबकी दिलचस्पी का कारण बन गई है। 

Tags:    

Similar News