Fatehpur News: आप ने 27 हजार स्कूलों को बंद करने के निर्णय का किया विरोध, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Fatehpur News: जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के बाद जिला अध्यक्ष रंजीत मौर्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई है।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-11-09 16:38 IST

आप ने 27 हजार स्कूलों को बंद करने के निर्णय का किया विरोध (Newstrack)

Fatehpur News: आम आदमी पार्टी ने 50 से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को बंद करने के प्रदेश सरकार के आदेश का विरोध किया है। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर सरकार के इस फैसले को रद्द करने की मांग की। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार निजी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए इन स्कूलों को बंद कर रही है।

सरकारी स्कूलों के बंद होने से गरीब, दलित और पिछड़े समाज के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के बाद जिला अध्यक्ष रंजीत मौर्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई है। यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26 हजार स्कूलों के बाद अब तक का सबसे बड़ा कदम है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है बल्कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। प्रदेश सरकार के इस आदेश से साफ है कि सरकारी स्कूलों को बंद करके निजी स्कूलों को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा चुकी है, जिसके कारण सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं, आम आदमी पार्टी इस फैसले का विरोध करती है। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी स्कूल के एक किलोमीटर के दायरे में प्राइवेट स्कूलों को मान्यता नहीं दी जा सकती, लेकिन सरकार ने आदेश को दरकिनार कर प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दिया और सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है।

इन स्कूलों को बंद करके सरकार टीईटी पास युवाओं को रोजगार से भी वंचित कर रही है। ज्ञापन देने वाले नेताओं में प्रदेश सचिव श्रीराम पटेल, महासचिव माया गौतम, अंजू प्रजापति, देवेंद्र सिंह, राज कुमार पाल समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News