Fatehpur News: बाइक पर सवार 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत,दो गंभीर

Fatehpur News: फतेहपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।और मौके से भाग गया।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-10-08 13:03 IST

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा पूर्वी बाईपास के पास देर रात करीब 11 बजे के आस पास प्रयागराज की ओर से फतेहपुर की ओर आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया।टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवकों में एक युवक अनिख पुत्र 24 वर्ष निवासी खुदवा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।साथ ही दो युवक दिवाकर पुत्र निरंजन और राहुल पुत्र अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए।रात में रास्ते से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे में घायल दो युवकों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात में अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया।हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हुए है।थाना प्रभारी ने बताया अगर बाइक सवार हेलमेट पहने होता तो जान बच सकती थी।आपको बता दें कि जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसके बाद भी वाहन चालक लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे और हादसे में जान धो बैठते है।

Tags:    

Similar News