Fatehpur News: एएनआई पत्रकार दिलीप सैनी की चाकू व गोली मारकर हत्या, साथी गंभीर रूप से घायल
Fatehpur News: विवाद बढ़ने पर दिलीप पर कई लोगों ने चाकू से हमला कर दिया और गोली मारकर हत्या कर दी। बीच बचाव को पहुंचे उसके साथी शाहिद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए।
Fatehpur News: एएनआई पत्रकार दिलीप सैनी की बीती रात कुछ लोगों ने चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी बीच बचाव करने में उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही सनसनी फैल गई और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में कई लोगों को नामजद कर छानबीन की जा रही है।
दिलीप पर कई लोगों ने चाकू से हमला किया
यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित एक यार्ड के मालिक व एएनआई पत्रकार दिलीप सैनी अपने एक साथी शाहिद के साथ खाना खा रहे थे, उसी समय दिलीप के कुछ परिचित लोग पहुंच गए और किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दिलीप पर कई लोगों ने चाकू से हमला कर दिया और गोली मारकर हत्या कर दी। बीच बचाव को पहुंचे उसके साथी शाहिद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। इस मामले में 9 नामजद सहित 6 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यार्ड में खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
हत्या की सूचना पर जिला अस्पताल पहुचे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने दिलीप सैनी की चाकू मारकर हत्या कर दी और एक युवक घायल हो गया है। जिसका इलाज कानपुर में चल रहा है। विवाद के कारण का पता लगाया जा रहा है और हत्या करने वाले लोगों की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है।
6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्रकार के हत्या के मामले में दो सगे भाइयों सहित 9 लोग नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी अन्नू तिवारी व आलोक तिवारी उर्फ अक्कू तिवारी, बबलू पटेल, विपिन पटेल, चिक्कन, जोटी, अंकित तिवारी, शुभम पांडेय, सुनील राणा लेखपाल सहित 6 अज्ञात लोग हैं।