Fatehpur News: यंग प्रोफेशनल्स और अचीवर्स को युवा मोर्चा ने दिलाई सदस्यता, कहा दो लाख युवाओं को जोड़ने का है लक्ष्य
Fatehpur News: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिले की विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले समाजसेवी, डॉक्टर, शिक्षक, वकील, खिलाड़ी, कवि जैसी शख्सियतों और समाज को दिशा प्रदान करने वाले युवा प्रभावशाली लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज जिले के युवा प्रोफेशनल्स और अचीवर्स को पार्टी की सदस्यता दिलाकर सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिले की विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले समाजसेवी, डॉक्टर, शिक्षक, वकील, खिलाड़ी, कवि जैसी शख्सियतों और समाज को दिशा प्रदान करने वाले युवा प्रभावशाली लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। जिले में करीब दो लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
बीजेपी के साथ जुड़ना गौरव की बात
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की तथा युवा मोर्चा प्रभारी जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल एवं जिला महामंत्री नीरज सिंह ने सदस्यता अभियान के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर दुनिया को अपनी बात कहते हैं तो पूरी दुनिया उसका अक्षरशः पालन करती है। ऐसी पार्टी से जुड़ना अपने आप में गौरव की बात है।
भाजपा का पटका पहनाकर किया गया स्वागत
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक/जिला महासचिव प्रसून तिवारी ने किया। इस मौके पर डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. जीतेंद्र मोहन शुक्ला, डॉ. नीरज वर्मा, सूर्यपाल दीक्षित, प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून, मोटिवेशनल स्पीकर श्रेय शुक्ला, प्रशांत पाटिल, शीलेंद्र अग्निहोत्री, समाज सेवी गुरुमीत सिंह, खिलाड़ी आशुतोष पाल, अमित गुप्ता ,घनश्याम राजपूत,आयुष शुक्ला आदि का माला पहनाकर एवं भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ऐश्वर्य सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरि, सावन गुप्ता, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रशांत ओमर, मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, सचिन विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, जिला कार्यालय मंत्री सुयश गौतम, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम ओमर, गोलू शर्मा, नीलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।