Fatehpur News: गांव में निकला अजगरों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत, देखें वीडियो

Fatehpur News: जिला वन अधिकारी रमानुज त्रिपाठी ने बताया कि गांव के लोगों को आस पास निगरानी करने के लिए कहा गया है कि अगर और भी अजगर दिखे तो कोई नुकसान न कर पुलिस को सूचना दें।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-12-21 11:26 IST

गांव में निकला अजगरों का झुंड (सोशल मीडिया)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में कड़ाके की ठंड में एक गांव किनारे सड़क पर अजगर का झुंड निकलने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अजगर का झुंड देखकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने घंटो मशक्कत बाद सभी अजगरों को पकड़कर सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ दिया। अजगर के झुंड को लेकर अभी भी ग्रामीण दहशत में है।

जानकारी के मुताबिक जिले के धाता थाना क्षेत्र के आलमपुर गोरिया गांव में सुबह गांव की पक्की सड़क किनारे अजगर का झुंड निकलते देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। झुंड में करीब 4 से 5 अजगर जिनकी लंबाई करीब 12 से 15 फुट की होगी। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दिया। इस बीच गांव में अजगर का झुंड दिखने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

ग्रामीण राम मिलन, शिव सेवक पाल, प्रेम पाल, ज्ञान सिंह, शकील अहमद, इश्तियाक ने बताया कि सुबह करीब 8 साढ़े सात बजे के आस पास गांव के पक्की सड़क किनारे अजगर का झुंड निकलकर खेत की ओर जा रहा था। हम लोगों ने किसी तरह बोरा और रस्सी से पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, अजगर काफी बड़े थे। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दिया।

जिला वन अधिकारी रमानुज त्रिपाठी ने बताया कि आलमपुर गोरिया गांव में सुबह अजगर मिलने की सूचना गांव के लोगों ने दिया था। जिस पर वन विभाग की टीम ने करीब 4 अजगर को पकड़ सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ दिया गया है। गांव के लोगों को आस पास निगरानी करने के लिए कहा गया है कि अगर और भी अजगर दिखे तो कोई नुकसान न कर पुलिस को सूचना दें। इस क्षेत्र में बताया गया है कि अजगर अक्सर देखे जाते है जिस पर वन विभाग की टीम को निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। गांव के लोगों को भी सतर्क रहने के साथ अजगर दिखने पर सूचना देने को बोला गया है।   

Tags:    

Similar News