Fatehpur News: चालक को नींद आने पर खड़े ट्रक में घुसी बस, हादसे में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल
Fatehpur News: चालक के झपकी आने से बस खड़े ट्राला ट्रक में पीछे से घुस जाने के कारण तीन लोगो की मौत हुई है ।;
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के पास हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्राला ट्रक में प्रयागराज से बारात लेकर नोएडा जा रही बस पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण रहा कि बस के परखच्चे उड़ गए । हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लग गए। हादसे में बस में सवार 23 लोगों में महिला सरोज सिंह पत्नी रामेश्वर सिंह 40 वर्ष, आदित्य कुमार उर्फ किट्टू पुत्र शशिकांत 8 वर्ष, कुमकुम पुत्री आमोद 12 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
वही हादसे में रोशन पुत्र रामेश्वर 30 वर्ष, पवन मिश्रा पुत्र श्रीमान मिश्रा 35 वर्ष, अनूप पुत्र नरेंद्र सिंह 30 वर्ष, विराज कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह ढाई साल, किरण देवी पत्नी योगेश सिंह 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया।
बस से प्रयागराज के लिए निकले थे रिश्तेदार
बताया जा रहा है कि प्रयागराज जिले के मुडेरा स्थित बिसुनापूरी कालोनी के रहने वाले नरेंद्र सिंह के पुत्र मजरे मंजीत सिंह की 13 नवंबर के दिन नोएडा गाजियाबाद में तिलक और बारात थी। इस लिए परिवार और अन्य रिश्तेदार के साथ सभी लोग बस से प्रयागराज से रात में निकले और करीब 3 बजकर 45 मिनट पर हादसा हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रयागराज से नोएडा बस से बारात जा रही थी। बस चालक के झपकी आने से बस खड़े ट्राला ट्रक में पीछे से घुस जाने के कारण तीन लोगो की मौत हुई है और आधा दर्जन लोग घायल हुए है। बस को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा करा दिया गया।