Fatehpur News: महिला अस्पताल का डॉक्टर हुआ बीमार, अपने ही विभाग पर लगाया ये गंभीर आरोप
Fatehpur News: डॉक्टर का कहना है कि जिला महिला अस्पताल में 8 डॉक्टर की तैनाती होने के बाद भी मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिस कारण से आराम नही मिलने से कई प्रकार की बीमारी हो गई है।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में तैनात सीनियर डॉक्टर सर्जन पी के गुप्ता मरीजों का इलाज करते करते खुद है बीमार हो गए । जिसके चलते वह जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। बीमार डॉक्टर का परिवार भी काफी परेशान दिख रहा है। डॉक्टर ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। डॉक्टर पी के गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जिला महिला अस्पताल में तैनात है। 8 डॉक्टर का स्टाफ होने के बाद भी अकेले ही जिला महिला अस्पताल देख रहा हूँ।
महिला अस्पताल में उनसे 24-24 घंटे काम लिया जा रहा है । जबकि मेरे द्वारा ओपीडी देखने,ऑपरेशन करना और डिलीवरी भी करते है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि 24 घंटे काम करना ही पड़ेगा। जबकि जिला महिला अस्पताल में 8 डॉक्टर की तैनाती होने के बाद भी मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिस कारण से आराम नही मिलने से कई प्रकार की बीमारी हो गई है।
अस्पताल में 24-24 घंटे काम
डॉक्टर ने आरोप लगाया कि विभाग मेरी जान लेने के पीछे पड़ा हुआ है। तभी तो 24-24 घंटे काम लिया जा रहा है। डॉक्टर ने कहा कि अगर समय समय पर अन्य तैनात डॉक्टर से काम लिया जाए तो हम लोग तनाव मुक्त होकर काम कर सकते है। इस मामले में मेडिकल कालेज के प्राचार्य से बात करनी चाही लेकिन बात करने से इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि जिले में स्वास्थ्य सेवा की बात करें तो विगत 5 साल से ज्यादा हो गया है। जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से महिलाओं को निजी अस्पताल से अल्ट्रासाउंड करना पड़ता है या जिला पुरुष अस्पताल में एक एक माह बाद नबंर आने के बाद मौका मिलता है। जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा अपने ही विभाग पर गंभीर आरोप लगाने से स्वास्थ्य सेवा पर सवाल खड़ा कर रहा है।